RANCHI, JHARKHAND#मोदी सरकार देश को दीमक की तरह खा रही है : धर्मेंद्र सिंह
आज दिनांक 26/04/22 दिन मंगलवार को युवा राजद रांची महानगर की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुआ । बैठक की अध्यक्षता युवा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने की और कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष अमित जायसवाल ने किया।
बैठक के दौरान धर्मेंद्र सिंह ने कहा महंगाई दीमक की तरह देश को खा रही है इसे देश के युवाओं को समझना होगा जैसे दिमाग पेड़ को धीरे-धीरे खोखला करता है उसी तरह महंगाई देश को खोखला कर रही है महंगाई से मुक्ति पाने के लिए सभी युवाओं को जागरूक होना होगा और झूठी सांत्वना देने वाले सरकार को एकजुट होकर उखाड़ फेंकना होगा!
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ,युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ,प्रदेश संघठन सचिव गायत्री देवी की मज़दूगी में सम्पन्न हुई । आज की कार्यक्रम पूरे देश भर में बढ़ती महंगाई और महंगाई से त्रस्त सामान्य जीवन यापन करने वाले साधारण परिवारों में बढ़ती कठनाई को लेकर की गई और इस महंगाई से त्रस्त और मजदूर परिवार जिसे महंगाई के तुलना में मजदूरी भत्ता नही मिल पा रहा है । जिसके विरोध में 29/04/22 दिन शुक्रवार को फिरायालाल चौक में शाम 6ः00 बजे केंद्र सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम रखी गई है । इस बैठक में उपस्थित महानगर सचिव सुधीर यादव ,राजेश यादव ,शशि यादव,अविनाश सिंह ,सुमित सिंह,महेश यादव ,दीपक यादव,राजेश सिंह मौजूद रहें ।
धन्यवाद ज्ञापन सुमित सिंह के द्वारा किया गया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ