RANCHI, JHARKHAND#*दुनिया देख रही तिरंगे की ताकत.....दीपक प्रकाश*
*यूक्रेन से लौटे छात्र छात्राओं और परिजनों ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार*
*पाकिस्तान और टर्की के छात्र भी तिरंगा दिखाकर यूक्रेन से बाहर निकलने में हुए सफल*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज यूक्रेन से लौटे झारखंड के दो छात्राओं से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की,उनका हाल चाल जाना,और प्रधानमंत्री के प्रयासों की जानकारी साझा की।
श्री प्रकाश मोरहाबादी एवम कटहल मोड़ स्थित आवास पर गए। श्री प्रकाश ने पुष्प गुच्छ एवम पुस्तक देकर सम्मानित किया। श्री प्रकाश के साथ पूर्व सांसद अजय मारू एवम प्रदेश महामंत्री बालमुकुन्द सहाय भी उपस्थित थे।
श्री प्रकाश ने कि दुनिया के देश तिरंगे की ताकत को देख रहे हैं। जिसप्रकार तिरंगा झंडा लगाकर छात्र यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकल रहे यह मजबूत भारत को प्रतिविम्बित करता है।
कहा कि प्रधानमंत्री ने जिसप्रकार विश्व के सामने भारत की ताकत,भारत की उदारता ,भारत की दुनिया के सर्वांगीण प्रगति की भावनाओं ,सबके साथ चलने परंतु, आतंकवाद से कोई समझौता नही करने की सोच को उजागर किया है यह विश्व पहचानने लगा है।
कहा कि बेरमो की छात्रा श्रेया ने अपने कटहल मोड़ स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान बताया कि उनलोगों के साथ बस में पाकिस्तान और टर्की के साथी भी तिरंगे के साथ यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल हुए।
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता और छात्र छात्राओं के परिजन मोदी जी के प्रति आभारी हैं।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ