RANCHI, JHARKHAND#*युवाओं को आत्महत्या केलिय मजबूर कर रही राज्य सरकार ......दीपक प्रकाश*
*हेमंत सरकार रोजगार देने में नही छीनने में विश्वास करती है।*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को आत्महत्या केलिये मजबूर कर रही है। श्री प्रकाश मोरहाबादी मैदान में आज फांसी लगाकर एक दुकानदार द्वारा आत्महत्या किये जाने पर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों राज्य के एक किसान ने भी इसी प्रकार निराश और हताश होकर अपने धान में आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
उन्होंने कहा कि एक चलते रोजगार को उजाड़ने के पहले सरकार ने गरीबों,बेरोजगारों,की कोई चिंता नही की। यह सरकार बसाने में नही उजाड़ने में विश्वास करती है।
कहा कि इस सरकार को लड़ाने, विवादों में जनता को उलझाने से फुर्सत नही है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरी देने के नाम पर सत्त्ता में आई परंतु रोज रोजगार और नौकरी छिनने का रिकार्ड बना रही।
श्री प्रकाश ने दुकानदारों को शीघ्र स्थान उपलब्ध कराने एवम मृतक युवक के परिजन को नौकरी एवम मुआबजा देने की मांग की।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ