RANCHI, JHARKHAND#रांची शहर को पैर रिक्शा के सभी चालकों को ई- रिक्शा देने हेतु प्रस्ताव स्थायी समिति से पारित किया गया।
रांची शहर को पैर रिक्शा के सभी चालकों को ई रिक्शा देने के साथ पैर रिक्शा मुक्त शहर बनाने का कार्य किया जाएगा एवं गर्मी में सभी ट्राफिक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाहियों को छाता उपलब्ध कराने के काम किया जाएगा।
साथ ही घर-घर पानी देने के मुद्दे पर विचार करते हुए 27 सौ करोड़ का बजट स्थाई समिति से पारित किया गया, तथा अब इसे निगम परिषद की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ