RANCHI, JHARKHAND#भारतीय जनतंत्र मोर्चा, रांची जिला इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सह पार्टी संरक्षक श्री सरयू राय ने पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओ से कहा की पार्टी एक परिवार के तरह विकसित हो रही है. कार्यकर्ताओ को सम्मान के साथ ले कर नई नींव रख रहे है.
देश के पूर्वी क्षेत्र को सशक्त बनाने के ज़रूरत है. जल, जंगल, जमीन पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. पिछले २१ वर्षों में क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल ने कभी न कभी यहां राज्य किया. लेकिन आज भी हम एक दुसरे पर शंका से देखते है. श्री राय ने कहा की १९३२ शब्द किसी को भी विरोध नहीं है क्योंकि वो लागू नहीं हो सकता है. आज सरकार के निर्णय से अगर हमारा हित प्रभावित होता है तो हम न्यायलय जा कर अपना हक ले सकते है. तुकलकी फरमान आज कोई भी सरकार नही ले सकती है. भाषा विवाद एक ऐसी ही तुकलकी फरमान में से एक है. देश में एक अलग विचार धारा चल रही है. पंजाब का चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है. उत्तर प्रदेश का भी जनादेश बताता है की देश तोड़ने वालो को अब जनता बर्दास्त नही करेगी. हमारी पार्टी को भी पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम से बहुत कुछ सीखना है. आज जनता भ्रष्टाचार को बर्दास्त नही करेगी. पार्टी का प्रयास हो की हम राज्य की जनता के हितों पर अमल करेंगे. श्री राय ने कहा की देश में धर्म के नाम पर उत्पाद बंद होना चाहिए. पड़ोसी देश निरंतर विभिन्न तरके से धर्म के आधार पर फुक पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा की गरीब, पीड़ित जनता की समस्या का निवारण करना पार्टी का प्रमुख उद्देश्य है. झारखंड की सभी पार्टियों को यहां की देवतुल्य जनता ने सरकार चलाने का मौका दिया परंतु २२ वर्षों का युवा राज्य की समस्या जस की टस है. श्री तिवारी ने कहा की विगत १ साल से पार्टी ने लगातार संपर्क, समस्या, समाधान के मंत्र से किया. श्री तिवारी ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर में पार्टी ने कई काम किया जिसमे लोगो को राशन, भोजन, और दवा पहुंचना प्रमुख था.
राज्य के कई जिलों में इसका अनुकूल प्रभाव पड़ा. आज पार्टी के कार्यकर्ता टोली बना कर घर घर जा कर आम जनता के लिए काम कर रहे है. श्री तिवारी ने कहा की संरक्षक श्री सरयू राय के आदर्शों पर पार्टी चल रहा है, पार्टी प्रदूषण और भ्रष्टचार पर व्यापक काम कर रही है. श्री राय देश के इकलौते व्यक्ति है जिनके आंदोलन की वजह से आज ३ मुख्यमंत्री जेल पहुंचे. श्री तिवारी ने बताया कि श्री राय के प्रयास से ही आज झारखंड की जीवनरेखा दामोदर नदी लगभग प्रदूषण मुक्त हो गई है. उन्होंने ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा की अब झारखंड के हर ब्लॉक में पार्टी का विस्तार जल्द से जल्द कर सरयू राय के विचारों से ३.५ करोड़ झारखंडवासियों से अवगत कराना है.
मौके पर अजय शाह को रांची जिला सह महानगर अध्यक्ष, श्रीमती शिवानी लता को रांची जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, भारतेन्दु झा को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, मनोज कुमार को रांची जिला महामंत्री, सुशील कुमार को व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया.
स्वागत भाषण पार्टी के महासचिव श्री आशीष शीतल मुंडा, धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्री निरंजन कुमार सिंह, विषय प्रवेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश पाण्डेय तथा मंच संचालन श्री भारतेंदु झा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार, अजय शाह, शिवानी लता, बॉबी कुमारी, अशोक ठाकुर एवम अन्य शामिल थे.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ