RANCHI, JHARKHAND#पाहन और रैयतों की ज़मीन पर शरारती तत्वों का कब्ज़ा!

RANCHI, JHARKHAND#पाहन और रैयतों की ज़मीन पर शरारती तत्वों का कब्ज़ा!

झारखंड में आयोजित शरारती तत्वों का कब्जा पाहनो की भूमि पर देखने को मिला ऐसा ही एक मामला  अरगोड़ा थाना क्षेत्र का पुल टोली का मामला सामने आया हैl जहां एक पक्ष विश्वनाथ पाहन की बेटी नेहा हेमरम लगातार अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पूरी कागजात के साथ अपना पक्ष रख रही थी वहीं दूसरी ओर दूसरा पक्ष थाना में अपना पक्ष रखने में असफल रहा । अरगोड़ा थाना के लगातार बुलाने पर भी दूसरा पक्ष में ना तो कोई कागजात दिखाए और ना ही अपना पक्ष स्पष्ट किया । इसके बावजूद विश्वनाथ पाहन द्वारा बनाई गई । बाउंड्री और एक रूम को दूसरे पक्ष ने ध्वस्त कर दिया बिना किसी डर के । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दूसरे पक्ष को ना तो प्रशासन का खौफ है ना ही सरकार का । नेहा हेमरोम और उनका समस्त परिवार काफी चिंतित है लगता है। नेहा हेमरोम और उनका समस्त परिवार काफी चिंतित है लगता है इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं और एक प्रश्न जो लगातार मीडिया के माध्यम से पूछ रहे हैं क्या अब अपने ही जमीन पर रहने के लिए शरारती तत्वों से सर्टिफिकेट लेना होगा l 

क्या सरकार और प्रशासन हमारी गुहार नहीं सुनेगी l अरगोड़ा थाना क्षेत्र के फुलटोली में हालांकि आज पूरी पुलिस पहुंच गई थी और वहां जाकर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है घोड़ा थाना ने विश्वजीत पहन को या आश्वासन दिया है कि अगर आपका सारे कागजात सही है तो निर्णय आपके पक्ष में होगा । क्योंकि अगले आदेश तक निर्माण कार्य बंद रहेगा । विश्वनाथ पाहन और उनकी बेटी नेहा है,विश्वनाथ पाहन और उनकी बेटी नेहा  ने सरकार और प्रशासन से अपनी जमीन दिलवाने की गुहार लगाई है ।


By Madhu Sinha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ