RANCHI, JHARKHAND#*9 पदाधिकारियों के साथ तीसरी बार बेलाल अन्सारी रातू प्रखण्ड अध्यक्ष चुने गए।*
आज दिनांक 12-02-2022 को झारखण्ड मुक्ति रातू प्रखण्ड का सम्मेलन जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने किया।
संचालन करते हुए डाॅ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने कहा कि आज रातू प्रखण्ड का पूर्ण समिति बन गया है। 20 दिनों के अन्दर सभी पंचायतों, वार्डों, गावों एवं बूथ समिति का सम्मेलन के माध्यम से गठन कर इसकी सूची जिला समिति को सौंपेंगे।
कार्यक्रम का व्यवस्था पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह एवं जावेद मंसुरी ने किया।
मौके पर झामुमो के केन्द्रीय सदस्य श्री समनुर मंसुरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद, लालजय कुमार नाथ शाहदेव, जुलफीकार खान, मृत्युन्जय सिंह, समीम बड़ेहार, वसीम राबिया खान, परवेज आलम गुड्डू, कमरूल हक, शाह जहाँ मंसुरी, गोपाल पाण्डेय, राहुल वर्मा, मुकेश कुमार, अखतर मंसुरी के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रखण्ड अध्यक्ष श्री बेलाल अन्सारी, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप किस्पोटा, आसिफ मंसुरी, मद्दसर खान, सचिव रवि कुमार, संगठन सचिव खेदु महली, संयुक्त सचिव जितन्दत महतो, प्रवक्ता असलम अन्सारी एवं मीडिया सदस्य अजय साहु चुने गए।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ