BOKARO#10 फरवरी 2022, वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल ने ट्रांस्फॉर्मन्स फोरम द्वारा आयोजित द्वितीय संस्करण सीऐचआरओ विज़न एंड इनोवेशन अवार्ड 2022 में दो पुरुस्कार प्राप्त किये है।
बोकारो । 10 फरवरी 2022, वेदांता समूह की कंपनी और
प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल ने ट्रांस्फॉर्मन्स फोरम द्वारा आयोजित द्वितीय संस्करण सीऐचआरओ विज़न एंड इनोवेशन अवार्ड 2022 में दो पुरुस्कार प्राप्त किये है। जिसमे खिरोद कुमार बारीक़ (डिप्टी सीऐचआरओ, ईएसएल) को सीऐचआरओ इनक्लुज़्हेन विज़न अवार्ड के लिए विजेता घोसित किया गय। इस अवार्ड में भारत के विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें से वेदांता ईएसएल को 'ऐचआर एक्सीलेंस इन चेंज मैनेजमेंट' अवार्ड से सम्मानित किया गया। जजो की एक मजबूत पैनल थी जिसमे श्री सुनील कुमार जोशी ( फॉर्मर सीऐचआरओ, अडानी एयरपोर्ट ), कप्तान रघु रवि रमन (फाउनन्डिंग सीईओ नटग्रिड, पूर्व समापति रिलायंस इंडस्ट्री, सहकर्मी ओआरफ और अधिकारी) और डॉ अंकिता सिंह (वरिस्त्र उपाध्यक्ष एवं ग्लोबल हेड ऐचआर,सिग्नेष) थे।
इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन, नेतृत्व करने की छमता को विशित करना और भविष्य के लिए प्रोत्शाहन देने हेतु किया गया है ताकि उन्हें नयी चलन और नवाचार का ज्ञान रहे । इससे सभी व्यक्तियों और संगठनों के सीईओ और बोर्ड को मूल्य प्रस्ताव बचने के लिए अपनी सर्वउत्तम प्रथाओं को साझा करने और व्यावसायिक उत्त्पादक सुनिश्चित करवाना है।
इस प्रतिस्पर्धा का मूल्य ऊदेश्य उन व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता प्राप्त करवाना था, जिनकी इस छेत्र में दूरदर्शी विचार के साथ अपने- अपने कार्यों में कार्यसिद्धि हासिल की है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ