RANCHI, JHARKHAND#आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय रांची में युवा राजद की एक आवश्यक बैठक युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई!
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रंजन यादव ने कहा कि युवाओं के कंधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही है! राष्ट्रीय जनता दल के आदरणीय नेता लालू प्रसाद यादव जी की नीति और सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाना है, और सदस्यता अभियान में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना तथा अधिक से अधिक नौजवान साथियों को राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता दिलवाना है! बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री संजय सिंह यादव ने कहा कि संगठन में युवा रीढ़ होता है और संगठन को मजबूत करने में युवाओं को बढ़ चढ़ कर भागीदारी होनी चाहिये ताकि संगठन मजबूत हो! आप सभी युवाओं पर 2500000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है आप सभी तन मन धन से पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएं और जो लक्ष्य आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ने व बिहार में विपक्ष के नेता आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी ने रखा है उसे हर हाल में पूरा करना है !झारखंड की राजधानी रांची में हर वार्ड में संगठन मजबूत करना है !
बैठक को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक व राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव माननीय श्री संजय यादव ने कहा नौजवान व युवा ही पार्टी की रीढ है और युवा को कंधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही है! युवाओं को पार्टी मजबूत करने में संगठन को मजबूत करने पर ताकत लगाना चाहिये और हर हाल में जो लक्ष्य है उसे पूरा करना है और आदरणीय नेता लालू प्रसाद जी के निति व सिद्धांत को गांव गांव में पंचायत पंचायत में पहुंचाना है! हर बूथ पर 25 से 30 साथियों को सदस्य बनाना आवश्यक है ताकि आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक सीटो पर चुनाव लड़ सके और झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूत करने में अपनी ताकत लगाना है ! आदरणीय लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव जी ने झारखंड में सदस्य बनाने का जो लक्ष्य दिया है उसे खून पसीना बहा कर उसे पूरा करना!
संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करना !
बैठक को युवा राजद के झारखण्ड प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने युवा के संगठन को धारदार व मजबूत करना है! अनुशासन में रहकर संगठन को मजबूत करना है एवं अपने लक्ष्य को पुरा करना!
इस बैठक मे चाइबासा के मुखिया पति हरि उराँव ,मुखिया सुक्रमनी उराँव ,आम आदमी पार्टी के मिडिया प्रभारी रेहान अंसारी,शमशाद अंसारी सहित अनेकों ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया!
बैठक में मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अनीता यादव,महासचिव कमलेश यादव ,युवा के प्रधान महासचिव मो फ़िरोज अंसारी, बिनोद भोक्ता, रवि जसवाल,गायत्री देवी जफिर खाँ,श्री राम सिंह,उज्वल सिंह,धर्मेंद्र सिंह,ममता कुजर,उर्मिला सोर्ंग मनीषा कुमारी,गुलजार अंसारी,सलीम अंसारी,जयप्रकाश यादव अभिसेक यादव सहित सैकड़ो उपस्थित थे!
By Madhu Sinha
Related Links :---
0 टिप्पणियाँ