JHARKHAND#आज बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
आज 5 फरवरी बसंत पंचमी का पर्व है। आज मां सरस्वती की पूजा आराधना पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पौराणिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और विद्या की देवी माता सरस्वती का अवतरण हुआ था। मान्यता है कि मां सरस्वती के आगमन से ही धरती में कला, संगीत, वाणी और ज्ञान का संचार हुआ है। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी के दिन विद्या आरंभ करने की परंपरा है। बसंत पंचमी के त्योहार को ऋतुराज वसंत के आगमन के प्रति के रूप में भी माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ब्रजभूमि में आज ही के दिन से 40 दिन के होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है।
ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष पूजन का शुभ मुहूर्त, संकल्प और कलश स्थापना का समय प्रातः 7:56 के बाद से लेकर दोपहर 1:22 बजे तक है।
Report By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ