RANCHI, JHARKHAND#*बुजुर्गों के लिए फिल्म "गिलुआ" की स्क्रीनिंग* *वृद्धाश्रम पहुंचा "गांव गांव थिएटर, गांव गांव सिनेमा"*

RANCHI, JHARKHAND#*बुजुर्गों के लिए फिल्म "गिलुआ" की स्क्रीनिंग*

*वृद्धाश्रम पहुंचा "गांव गांव थिएटर, गांव गांव सिनेमा"*

बुधवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस पर "गांव गांव थिएटर, गांव गांव सिनेमा" की गाड़ी पहुंची पिस्का नगड़ी  स्थित एलेंडे गांव, जहां मौजूद वृद्धाश्रम "विसकासन आदर्श होम" 

लगभग तीस सालों से स्थापित इस आश्रम में 45 बुजुर्ग रहते हैं, जिनका या तो इस दुनिया में कोई नहीं है या फिर उनके ही अपनों ने उन्हें त्याग दिया है, और उनसे कभी मिलने नहीं आते।

जाहिर है ये बुजुर्ग मनोरंजन से कोसों दूर हैं, ऐसे में

"गांव गांव थिएटर, गांव गांव सिनेमा" के मध्यम से खास आश्रम के बुजुर्गों की खातिर ज्योति सिन्हा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म "गिलूआ" की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा "झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी" के छात्रों ने आश्रम परिसर में दो हास्य नाटकों "अजब गजब मुगले आजम" और "हमारा विद्यालय"  का मंचन किया। नाटकों में अभिनय कर रहे कलाकारों में शामिल थे सर्वेश करण, सिद्धार्थ, अभिषेक साहू, शानू सिन्हा और जूही शर्मा।

 फिल्म "गिलूआ" के निदेशक राजीव सिन्हा के मुताबिक फिल्म माता पिता के सम्मान की कहानी है, ऐसे में बुजुर्गों को फिल्म दिखाना और उनका मनोरंजन करना हमारा सौभाग्य है, क्योंकि जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो इनका वहां पहुंचना संभव नहीं, ऐसे में आज सिनेमा उन तक पहुंच गया।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ