RANCHI, JHARKHAND#*अंत्योदय से मजबूत हो रहा गणतंत्र.....दीपक प्रकाश*
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का गणतंत्र मजबूत हो रहा। आज आम आदमी को देश के संवैधानिक व्यवस्था से जोड़ा जा रहा। तकनीक के माध्यम से जन सुविधाओं का लाभ सीधा पहुंच रहा है। इसमें विचौलिये समाप्त हो रहे।यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़कर ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता। आज गांव गरीब किसान दलित,शोषित वर्ग मुख्य धारा से जुड़ रहे। मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं ऐसे समाज को समर्पित है।
उन्होंने इस अवसर पर देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय मंत्री मेयर आशा लकड़ा, गंगोत्री कुजूर काजल प्रधान,हेमंत दास, दीपक बंका, शिवपूजन पाठक,योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम मित्तल,रमेश पुष्कर,रंजीत चंद्रवंशी, अशोक बड़ाईक, प्रदीप सिंह,अमित सिंह,सरोज सिंह,राहुल अवस्थी , राजश्री जयंती,सीमा शर्मा, सीमा पत्रा,उषा पांडेय,आरती कुजूर, शोभा यादव पवन साहू,अनवर हयात,रविनाथ किशोर,शिवकुमार शर्मा,सूर्यमणि सिंह,निर्भय सिंह,कमाल खान,सीमा सिंह,अमित भाटिया,लक्ष्मी कुमारी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ