RANCHI, JHARKHAND#झारखंड स्वास्थ्य मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन श्री महावीर मंदिर , श्री शनिदेव मंदिर थड़पखना रांची मे किया गया ।
आज दिनांक 26/01/2022 को झारखंड स्वास्थ्य मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन श्री महावीर मंदिर , श्री शनिदेव मंदिर थड़पखना रांची मे किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रेष्ठा नेत्र चिकित्सालय एवम हेल्थ प्वाइंट ब्लड बैंक ने अपनी सेवा प्रदान की। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन मे अध्यक्ष संतोष सोनी सचिव अश्वनी एवम श्रेष्ठा नेत्र चिकित्सालय के मैनेजर आशुतोष मिश्रा डॉक्टर निरंजन कुमार टेक्नीशियन श्यामल चटर्जी, नीलू कच्छप एवम ब्लड बैंक के डॉक्टर एस के ओझा,विवेक गौरव, जियाउल,लक्ष्मी, कुस्तर,इत्यादि का सहयोग रहा।
इसकी जानकारी सचिव अश्वनी ने दी है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ