PATNA, BIHAR#युवा राजद की अपील, अमर जवान ज्योति की स्मृति में 26 जनवरी को एक लौ जलाएं सभी लोग -- बुलो मंडल...!
पटना । युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार बुलो मंडल ने 'अमर जवान ज्योति' को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलीन किए जाने का विरोध करते हुए आज देश वासियों से अपील की कि, वे आगामी 26 जनवरी को उस ज्योति की याद में अपने-अपने स्तर पर एक लौ जलाएं। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद बुलो मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अमर जवान ज्योति की स्मृति में इस बार 26 जनवरी को हम सब अपने-अपने स्तर पर हर युवा एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज़ उठाएं,26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे, अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे।" उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "जिनका नाम देश के इतिहास में नहीं होता, वही इतिहास बदलना चाहते हैं।" बुलो मंडल ने ये भी कहा कि कुछ लोग देशप्रेम एवं बलिदान नहीं समझ सकते- वो सिर्फ और सिर्फ देश तोड़ने जानते है कोई नही हम सभी युवा पीढ़ी अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे और जलाकर रहेंगे उन्होंने ये भी कहा कि वहाँ एक और जलाया जाता तो क्या दिक्कत थी? इसे तो हर शहर- हर गांव में तिरंगा की तरह एक एक लौ जलाना था, ताकि देशवासी अपने शहीदों को याद करते रहे। साथ ही उन्होंने केंद्र की सरकार यानी मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो नोटबंदी जैसी सनक से करोड़ों युवाओं/व्यापारियों के जीवन की लौ समाप्त कर चुका हो उसे इंडिया गेट पर 50 वर्षों से जल रही अमर जवान ज्योति से क्या लेना-देना? ये लोग सत्ता में आए ही है संविधान और इतिहास मिटाने।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ