RANCHI, JHARKHAND#*गरीबों के मसीहा, सामाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्षता के अग्रदूत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व: कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती आज पुरे देश में मनाई जा रही है!*
*आज झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई!*
*कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक ने अपने संबोधन में कहा कि पिछड़े, दलित, आदिवासियों, अल्पसंख्यक वर्ग एवं उच्च वर्ग के गरीबों की लड़ाई के साथ साथ पिछड़ों की 27 प्रतिशत की लड़ाई को अमलीजामा पहनाने का काम किया!*
*उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा और सामन्तवादी विचारधारा के बीच अभी भी कटूता है लेकिन सामन्तवादी शक्तियां आज भी विभिन्न तरीके से सभी जगहों पर, संस्थाओं पर एवं व्यावसायिक गतिविधियों के हथकंडों को अपना कर आज भी वर्चस्व बनाने में सक्रिय हैं!*
*उन्होंने कहा कि झारखण्ड में बहुत जल्द संभवतः 15 दिनों के अंदर प्रदेश कमिटी का विस्तार करके जोरदार कार्यक्रम चलाया जाएगा! पिछले समय में नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री तेजस्वी यादव के द्वारा रांची और फिर पलामु के छतरपुर में भी ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ लेकिन भंग कमिटी एवं कोरोना के कारण कार्यक्रम प्रभावित हुआ है! कमिटी विस्तार के बाद फिर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी!*
*अपने संबोधन में झारखण्ड प्रदेश राजद के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह ने कहा कि सामंतवादी शक्तियों ने उनको जाति को आधार बना कर अपमानित करने का काम करते थे, उस समय उन्होंने हिन्दी भाषा का प्रयोग करते हुए आरक्षण की लड़ाई को लड़ने के कारण उनके खिलाफ लोगों ने उनको नीचा दिखाने का अभियान ही चला दिया लेकिन सभी लोगों को, सभी वर्ग को एक मंच पर लाया और मुख्यमंत्री बने और बिहार में मंडल कमीशन को लागु किया जिसके खिलाफ बिहार में चंद सामंतवादी लोगों ने बिहार में कोहराम मचाने का काम किया! उनके अधूरे कार्यों को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालु प्रसाद ने आगे बढ़ाया और मंडल कमीशन को धरातल पर उतारने का प्रयास किया, जिसके कारण उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए उन्हें साजिश करके मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का काम किया गया! जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कामों को जोरदार तरीके से श्री लालु प्रसाद जी ने आगे बढ़ाया और सभी गरीब तबके के लोगों को एक सम्मान देने का काम किया! जिससे जनता के बीच सामाजिक और राजनैतिक क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ!*
*उन्होने कहा कि श्री लालु प्रसाद के बाद उनके पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी अक्षरश: धरातल पर उतारने के लिए ए टू जेड़ समीकरण बनाकर संघर्षशील हैं!बिहार की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं! संगठन के पुनर्गठन के बाद जोरदार तरीके से सामाजिक न्याय के आंदोलन को पंचायत तक लेजाकर जनता को गोलबंद किया जाएगा!*
*सभी वक्ताओं ने कहा कि आज उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर ही उनकी लड़ाई को आगे ले जाने का संकल्प लेंगे यही उनको सच्ची श्रद्वांजलि होगी!*
*आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, झारखण्ड प्रदेश राजद के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह, पूर्व मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, राजेश यादव, श्याम दास सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, रंजन यादव, अनिता देवी, मनोज कुमार, गौरी शंकर यादव,अंजल किशोर, सदाकत अंसारी, पिंकी यादव,अशुतोष यादव, इम्तियाज वारसी, कैसर वारसी,फिरोज अंसारी, ~~कमलेश यादव, विध्या सिंह,शौकत अंसारी, जफीर खान, गुलजार अंसारी,सुधीर गोप, सुनील ठाकुर,राजु सिंह, अनिल शर्मा, गायत्री देवी, उर्मिला सोरेंग, ममता कुजुर, संजय ठाकुर, सहित काफी संख्या में कर्पुरी ठाकुर एवं समाजवादी विचारधारा के सम्मानित साथियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया!*
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ