PATNA, BIHAR#भाजपा विधायक का इस्तीफ़ा से राजनीति सरगर्मी बढ़ी , युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा बिहार में डबल इंजन हुई फ़ेल

PATNA, BIHAR#भाजपा विधायक का इस्तीफ़ा से राजनीति सरगर्मी बढ़ी , युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा बिहार में डबल इंजन हुई फ़ेल 


पटना : बिहार में भाजपा को करारा झटका लगा है।भाजपा की एक विधायक ने पार्टी से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। राज्य की नरकटिया विधानसभा सीट से विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है। राज्य में भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के साथ मिलकर सत्ता में है। लेकिन इस प्रकरण से राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है जहां युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफ़ल होगई है जहां अब जनता के साथ-साथ अब धीरे धीरे विधायक लोगो को भी समझ में आ रही है । युवा राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने डबल इंजन की सरकार यानी नीतीश कुमार की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. उन्होंने कहा, 'बिहार सरकार के एक महीने में लोगों को 19 लाख नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ? जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती. राज्य में कोई डबल इंजन की सरकार नहीं है.' वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगारों को 19 लाख नौकरियों का वादा किया था. राष्ट्रीय जनता दल  ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था.  

विशु विशाल ने ये भी कहा, 'केंद्र सरकार की एजेंसियों की हालिया रिपोर्ट ने बिहार सरकार को लगभग सभी संकेतकों पर विफल दिखाया है. इस बारे में जब भी मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. इससे पता चलता है कि बिहार सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए गंभीर नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता जल्द ही मुख्यमंत्री और उनके वादों पर ध्यान देना बंद कर देंगे. नीति आयोग की राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक बेसलाइन रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा, पोषण, स्कूलों में उपस्थिति, बिजली, आवास और बैंक खातों जैसे अधिकांश सूचकांकों में बिहार का प्रदर्शन खराब है. उन्होंने आगे कहा कि युवा राजद माननीय तेजस्वी यादव जी के साथ जल्द ही राज्य में बेरोजगारी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध शुरू करेगी. 


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ