RANCHI#दिनांक 2.12.21 को पैरामाउंट पब्लिक हाई स्कूल हिंदपीढ़ी, मोजाहिद नगर रांची में आर्ट-क्राफ्ट और साईंस एक्ज़िबिशन का कार्यकर्म और फिर विजेताओ के बीच प्राईज़ वितरण किया गया।

RANCHI#दिनांक 2.12.21 को पैरामाउंट पब्लिक हाई स्कूल हिंदपीढ़ी, मोजाहिद नगर रांची में आर्ट-क्राफ्ट और साईंस एक्ज़िबिशन का कार्यकर्म और फिर विजेताओ के बीच प्राईज़ वितरण किया गया। 

एक्ज़िबिशन में बच्चो द्वारा 30 प्रोजेक्ट्स और मौडल तय्यर किये गये थे जो की अलग अलग विषय के थे।

सारे गार्जियंस और माता पिता अपने बच्चो की मेहनत देखकर हर्शित हो रहे थे। 

Projects Name – 

Human Ear, Excretory System, Heart, Vedic Maths, Waste Materials, Pollution, Gangotri Glacier, Deforestation & Afforestation, Agriculture, Animal Husbandry, Water Purification System, How Corona Enters Human body, Maths Magic, Water Pollution, Day & Night Earth working, Rain Water Harvesting, School Model, Solar System, Eyes, Food Components & Deficiency Disease, Soil, Transport, Agriculture, Respiratory System, Recycle, Festivals of India, Healthy & Unhealthy Food, Rain Water Resource, Good Habbits & Bad Habbits, Different Season Clothes

Winners –

Senior Group 

1st Waste Materials – Mehar Perween & Khushi Perween – Class 8

2nd Heart/Circulatory System – Sana Chandni & Anisa Perween – Class 9

3rd  Water Purification System – Sana Perween & Sana Firdaus – Class 7

Junior Group 

1st Respiratory System – Muhammad Hammad Khan & Md. Wasib – Class 4

2nd Rain Water Resource – Muhammad Yousuf Khan & Jasmeen Tabassum – Class 2

3rd  Solar System – Chahat Rahnuma & Fatima Malik

एक्ज़िबिशन के जज – डौक्टर तारिक हुसैन, शहनवाज़ अब्बास और खालिद खान थे जिन्होने बारिकी से हर एक प्रोजेकट्स का मुआयेना किया और बच्चो को नम्बर दिया। 

चीफ गेस्ट – मो. असलम, पूर्व पार्शद वार्ड 22 ने बच्चो की और स्कूल मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की और उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की। 

स्टार ओफ पारामौंट का अवार्ड पारमौंट की 2013 बैच की मैट्रिक टौप्पर – गोल्ड मेडलिस्ट ऊम्मे हबिबा को दिया गया और उसने बच्चो और गार्जियंस से कहा कि बच्चो को उसी फील्ड में आगे भेजे जिसमे उनका इंटेरेस्ट हो। इंटेरेस्ट के साथ किया हुआ काम हमेशा कामयाब होता है। 

प्रोग्राम के अतिथि के रूप में आये थे - मंज़र इमाम, तनवीर अहमद, खलिल अहमद, पर्वेज़ अख्तर, और अन्य मौजूद थे जिन्होने बच्चो के टैलेंट की खूब सराहना की।

विजेता बच्चो और सभी बच्चो को शिल्ड और सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया।

कार्यकर्म का संचालन टीचर आयेशा परवीन और सायेमा आफरीन ने किया। कार्यकर्म को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान सभी बच्चो , टीचर्स, वाइस प्रिंसिपल - तहसीन अन्सरुल्लाह, प्रिंसिपल - सलमा अन्सरुल्लाह और डायरेक्टर - सय्यद अन्सरुल्लाह का रहा ।



By Madhu Sinha


Related Links :---

https://fb.watch/9EBqC7yNe9/




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ