RANCHI#सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज दिनाँक 02/12/2021 को वार्ड संख्या 22 में वार्ड पार्षद नाज़िया असलम के सहयोग से वार्ड कार्यालय में जनकल्याणकारी योजना हेतु विभिन्न सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्डवासियों हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

RANCHI#सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज दिनाँक 02/12/2021 को वार्ड संख्या 22 में वार्ड पार्षद नाज़िया असलम के सहयोग से वार्ड कार्यालय में जनकल्याणकारी योजना हेतु विभिन्न सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्डवासियों हेतु शिविर का आयोजन किया गया।


जिससे लाभुकों को आसानी से सरकारी योजना से जोड़ा जा सके।एवं वंचित वर्ग को हर तरह का लाभ से लाभान्वित किया जाए।वार्ड पार्षद नाज़िया असलम ने कहा कि इस तरह के योजना हेतु हमारे वार्ड कार्यालय में आवेदन लिया जाता है।और संबंधित विभागों को अग्रसरित कर दिया जाता है कागजी करवाई के उपरांत लाभुकों का चयन किया जाता है।जो लाभ लेने के अहर्ता रखते है उनका कार्य हो पाता है। सभी वार्डवासियों से आग्रह है सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु अपना अपना दस्तावेज सही कराने के उपरांत ही किसी भी योजना का फॉर्म भरे तब ही उनकी स्वीकृति हो पाएगी। आज के इस शिविर में अमन यूथ सोसाइटी के सदस्यों ने शिविर में आये लोगो को जागरूक करते हुए क्रमबद्ध तरीके से योजना के बारे में जानकारी दिलाने में अहम भूमिका निभाई जिसमे मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद सह अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक मो०असलम एवं अफरोज आलम,नदीम इक़बाल,आरजू आलम,अब्दुल बारीक, विलियम टोप्पो,इरफान आलम,असरफ अली,फिरोज अख्तर(रेम्बो)अफरोज खान, मो०एहसान, मो लालटू,आदि अन्य सदस्य शामिल थे


By Madhu Sinha


Related Link:-




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ