RANCHI#*रिम्स राँची: विश्व एड्स दिवस् के अवसर पर रिम्स में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, 103 लोगों ने किया रक्तदान!*

 RANCHI#*रिम्स राँची: विश्व एड्स दिवस् के अवसर पर रिम्स में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, 103 लोगों ने किया रक्तदान!* 

आज रिम्स में आयोजित रक्तदान शिविर की विधिवत उद्घाटन  रिम्स के निदेशक एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने किया जिसमें रिम्स के डीन डॉ सतीश चंद्रा,  डॉ स्मिता गुप्ता,  डॉ शशिभूषण सिंह,  डॉ राजीव रंजन,  डॉ अभिषेक कुमार के अलावा सैकड़ों जूनियर डॉक्टरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, 35 लोगों ने पहली बार किया रक्तदान!


गर्ल्स ने काफ़ी आगे आकर रक्तदान किया!

बताते चलें रिम्स के चिकित्सक डॉ चंद्र भूषण के नेतृत्व में हर तीन महीने पर शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें रिम्स ब्लड बैंक की टीम का भरपूर सहयोग रहता!



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ