DHANBAD#*22/12 के ग्रामीणों को पुनर्स्थापित करने के लिए डीपी से मिले रणविजय*

 DHANBAD#*22/12 के ग्रामीणों को पुनर्स्थापित करने के लिए डीपी से मिले रणविजय*

*धनबाद:  कोयला भवन में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के डी.पी अर्जुन मल्लिका राव से मुलाकात करने पहुंचे महासचिव रणविजय सिंह(बी.जे.के.एम.एस)श्री सिंह ने राव जी को विगत कुछ दिनों पहले बाघमारा विधानसभा के 22/12 में जमींदोज की घटना घटी थी जिससे डीपी को अवगत कराया।श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है।डी.पी ने तुरंत ही दूरभाष के द्वारा एरिया 5 के जीएम पी के दुबे को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित करें।मौके पर पी मुरलीधरण एवं बलेश्वर पाठक उपस्थित थे।*


Report By Mukesh Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ