RANCHI#छठ के पावन पर्व में दिव्यांग भाई-बहनों ने पुजा अर्चना की सार्थक टीम के साथ।
रांची ।
लोक आस्था का महापर्व छठ झारखण्ड और बिहार में बहुत ही श्रद्धा से मनाया जाता है. इस पर्व की महत्त्व को समझते हुए सार्थक टीम की झारखण्ड प्रभारी श्रेया तिवारी और उनकी टीम ने इस वर्ष अपना छठ पर्व राजधानी रांची के दिव्यांग भाई बहनो के साथ ली लेक होटल के समीप चडरी तालाब में बड़ी ही श्रद्धा से मनाया. इस पावन पर्व पर सार्थक टीम द्वारा सुप, नारियल, पानी और पुजा शामग्री दिव्यांग भाई बहनो के बिच वितरित किया. श्रेया तिवारी ने बताया की दिव्यांग भाई बहन अक्सर इस पुजा के अवसर पर अपने घर अपने निवास पर रहते थे मेरे टीम को लगा की इस बार दिव्यांग भाई बहनो के लिए इस पर्व में हमलोग अपने दिव्यांग भाई बहनो के लिए कुछ अलग करना है ओर हमलोगो ने इस बार छठ में घाट पर सार्थक टीम द्वारा दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था कराया गया जिससे की इन्हे पुजा करने का आनंद प्राप्त हो सार्थक टीम ने घाट पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए अलग से घाट पर साफ सफाई कराई ओर उस जगह पर केवल दिव्यांगों के लिए ही प्रवेश की व्यवस्था की गयी. श्रेया तिवारी ने बताया की उनके ज़िन्दगी में इससे अच्छा छठ कभी नहीं मनाया. इस बार भगवान ने हमारे साथ दिव्यांगों की प्रार्थना स्वीकार करें और मैं अपनी ओर से छठ मैया से विशेष रूप से प्रार्थना है की माँ इन दिव्यांग भाई बहनो के सपने ओर हर लक्ष्य जीवन में प्राप्त हो सदैव खुशहाली लाए. छठ के इस अवसर पर दिव्यांग भाई बहनो के साथ सार्थक टीम की ओर से सार्थक झारखण्ड प्रभारी श्रेया तिवारी, झारखण्ड को ऑर्डिनेटर मधुलिका पाठक, पीयूष कुमार, डॉ पुजा सिन्हा समेत अशबनी जी, नरेश कांडूलना जी, संतोष सोनी, देवानंद सिन्हा, मधु सिन्हा, धनी जी, जाहिद अंसारी, सुनीता जी, ने उपस्थिति बनाई ।
साथ ही साथ चडरी सरना छठ घाट के केन्द्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा, मुख्य सलाहकार कुमुद कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष शंकर लिंडा का काफी सहयोग रहा ।
इस पूरे कार्य में समाज के लीना देवी ( चर्च रोड ) ने इस कार्य को सार्थक करने में साथ दिया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से माननीय पूर्व केंद्रिय मंत्री सुबोध कांत सहाय S.D.O ( दीपक कुमार दुबे) एव रांची नगर निगम का विशेष सहयोग रहा। टीम सार्थक आपके इस सहयोग के लिए आभारी है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ