RANCHI#आज पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 25 सह झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो०असलम ने केअर ऑल मेडिकल सेंटर का किया उदघाटन ।

RANCHI#आज पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 25 सह झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो० असलम ने केअर ऑल मेडिकल सेंटर का किया उदघाटन ।


 आज पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 25 सह झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो० असलम ने केअर ऑल मेडिकल सेंटर का उदघाटन करते हुए कहा कि हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट स्थित में यह पहले तरह का मेडिकल सेंटर है जिसमे हर जांच के साथ विभिन्न तरह का इलाज  एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा,मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि फार्मेसी लाइन में इस प्रकार का आधुनिक मेडिकल सेंटर हिंदपीढ़ी में नही होने के कारण मरीजो के असुविधा को देख कर इस तरह का स्टोर खोली  गई है,हमारी पहली प्राथमिकता मरीजो की सेवा है और दवा में 15% की छूट देकर गरीब मरीजो की सेवा भावना है



By Madhu Sinha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ