RANCHI# संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य लक्ष्मी प्रपन्ना जियर स्वामी जी का झारखंड की राजधानी रांची में दर्शन, सत्संग एवं कथा होना तय हुआ है।
ज्ञान यज्ञ आयोजन हेतु रांची में श्रद्धालु भक्तों ने मिलकर लगातार तैयारी में जुटे हैं. ज्ञान यज्ञ आयोजन समिति रांची के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया की कथा स्थल के लिए *हरमू मैदान* का चयन किया गया है एवं बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भी ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है. स्वामी जी के 0ठहरने के लिए कुटिया के निर्माण की जो भी वस्तु है बॉस, कुश की कथा/सत्संग स्थल पर बनवाई जाएगी। ज्ञात हो की 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है पूज्य जीयर स्वामी जी 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रवास करेंगे और कथा करेंगे भागवत ज्ञान यज्ञ में सभी का स्वागत है कथा के श्रवण मात्र से ईश्वर के प्रति अनुराग का सौभाग्य मिलता है। श्रद्धालु भक्तों के माध्यम से धीरे धीरे सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो रही हैं। श्रद्धालु को कथा में शामिल होने के लिए लोगों तक सूचनाएं भक्तों के माध्यम से सूचनाएँ पहुचाए जा रही है और कई लोग संपर्क भी कर रहे हैं श्री तिवारी ने बताया कि सब के सहयोग से ही इतना बड़ा आयोजन के व्यवस्था का कार्य चल रहा है और व्यवस्था का कार्य पूर्ण होता जा रहा है। श्री तिवारी ने बताया की 2 दिसंबर, स्थान 1 एजी मोड़, डोरंडा, रांची को व्यवस्था टोली एवं भक्तों की संध्या 5:00 बजे से बैठक रखी गई है. धर्म प्रेमी बंधु, संस्थाएं, समाजिक कार्य में लगे हुए लोग और धार्मिक संस्थाएं सभी से आग्रह है कि अपना तन, मन का योगदान देते हुए मार्गदर्शन करें और इस ज्ञान यज्ञ में सहभागी बने। दर्शन, सत्संग एवं कथा से संबंधित जानकारी के लिए लोग 9431115714, 9431185403,9431103446 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ