DELHI#*लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित करने वालों पर कार्रवाई उचित......दीपक प्रकाश* *राज्य सभा से कृषि कानून वापस पर बोले दीपक प्रकाश.......प्रधानमंत्री ने सबका साथ ,सबका विश्वास को किया चरितार्थ*

 DELHI#*लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित करने वालों पर कार्रवाई उचित......दीपक प्रकाश*

*राज्य सभा से कृषि कानून वापस पर बोले दीपक प्रकाश.......प्रधानमंत्री ने सबका साथ ,सबका विश्वास को किया चरितार्थ*


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सभा से तीन कृषि कानून वापस किये जाने पर प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने संकल्पों को ही साकार किया है। 

कहा कि देश के विकास में सबका साथ आवश्यक वैसे ही सबका विश्वाश और सबका प्रयास भी जरूरी है।

कहा कि कृषि कानून किसानों के हित मे थे परंतु कुछ समूहों की हठधर्मिता ने देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की । 

श्री प्रकाश ने राज्यसभा के कुछ सांसदों पर हुई दंडात्मक कार्रवाई को सही बताते हुए कहा कि लोकतंत्र मर्यादाओं से चलता है। लोकतंत्र को कलंकित करने का अधिकार किसी को भी नही है। 


*प्रधानमंत्री ने दिखाया बड्डप्पन...बाबूलाल मरांडी*

भाजपा नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा कि किसानों के हित मे लंबी प्रतिक्षा के बाद तीन कृषि कानून बने थे । ये कानून स्वामीनाथन कमिटी की अनुशंसाओं के अनुरूप बने थे। संसद में बहुमत से पारित होकर महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से कानून बने थे। 

उन्होंने कहा कि वावजूद इसके कतिपय समूहों ने किसानों को भटकाया ,भ्रमित किया।

श्री मरांडी ने कहा देश मे प्रधानमंत्री जी पहले नेता हैं जिन्होंने एक छोटे समूह की भावनाओं का भी आदर किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बड्डप्पन दिखाया है। 

श्री मरांडी ने बधाई देते हुए प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ