RANCHI#आज दिनांक 07/11/2021 को सुबह 10:00am से 02:00pm तक फिरायालाल चौक में रक्तदान सह अंगदान जागरूकता शिविर मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फिरायालाल चौक में लगाया गया।

RANCHI#आज दिनांक 07/11/2021 को सुबह 10:00am से 02:00pm तक फिरायालाल चौक में रक्तदान सह अंगदान जागरूकता शिविर मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फिरायालाल चौक में लगाया गया। 


इस शिविर के माध्यम से सभी को रक्त दान और अंगदान से जुड़े मिथकों को तोड़ने हुए रक्तदान और अंगदान के फायदों को बताया गया। शिविर के मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी डेली मार्केट थे। उन्होंने सभी से अपील की और कहा कि  सभी को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए जिससे हम राज्य में रक्त की कमी को पूरा कर सकें। संस्था को संचालिका निकिता प्रसाद ने बताया कि रक्तदान से कई बीमारियों से बचा जा सकता है, इससे मुख्यतः हृदय रोग से जुड़ी बीमारियां नहीं होती हैं, आए दिन ये सुनने में आता है की जो मुख्यताः गरीब तबके के लोग होते हैं उन्हें रक्त लेने में बहुत हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ट्रस्ट कोशिश करती है की उन्हें रक्त बिना किसी कष्ट के रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा हमारे शरीर के बहुत से अंग मरणोपरांत कुछ समय तक सही रहते हैं तो अगर हम चाहें तो हम अंगदान का फैसला अभी हीं ले सकते हैं। जिससे हमारे जाने के बाद भी कई जिंदगियां हमारे द्वारा रौशन हो सकती हैं। 


इस शिविर को सफल बनाने में रिचा, हर्ष, चंद्रभूषण , जी. सी.वर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस शिविर में केंगेन (Kengen water) वाटर का महत्वपूर्ण भूमिका रही, उन्होंने बताया की केंगें वाटर विश्व की सर्वश्रेष्ठ पानी है जिससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। केंगेन वाटर के तरफ से चिंतूराज,अक्षय, शकील, जॉय, कारण सिंह मौजूद थे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ