RAMGARH#रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र पालू गांव में बीती रात लगभग 2 बजे के करीब अपराधी रियाज अंसारी के द्वारा पालू मुखिया गंगाधर महतो के घर में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी।
रामगढ़। पतरातू प्रखंड अंतर्गत पालू पंचायत के मुखिया गंगाधर महतो की गैर मौजूदगी में अपराधी रियाज अंसारी ने करीब 2:00 बजे रात को किया तोड़फोड़। इसकी सूचना के बाद पालू पंचायत के ग्रामीणों के उग्र भीड़ ने रियाज अंसारी के आवास में की घेराबंदी, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी इंस्पेक्टर लिलेशवर महतो, पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत कुमार भारती शस्त्र बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा कर मामला को शांत कराया ।बताते चलें कि अपराधी रियाज अंसारी से पालू पंचायत के कई ग्रामीण परेशान हैं। इस पर पालू पंचायत मुखिया गंगाधर महतो ने घटना के बारे में जानकारी दिया कि मुझे 2:00 बजे रात को अपराधी रियाज अंसारी फोन कर अपने घर पर आने को कहा नहीं तो तेरा घर पर जाकर बेटा ,पत्नी सहित मुझे गोली मारने का धमकी दिया मैं घर में मौजूद नहीं था रियाज अंसारी ने घर पर आकर ताला तोड़कर घर में मौजूद सीसीटीवी कैमरा के तीनों पेनड्राइव ले गया और अलमारी में रखे ₹75000 भी ले गया फोन पर कई बार गाली गलौज भी किया।
रियाज अंसारी लंबे समय से पतरातु क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर भय का माहौल बनाए हुए हैं कई बार इसके द्वारा क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया फिर भी इस पर अभी तक प्रशासन की कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है वही पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना 2:00 बजे रात की है जानकारी मिलने के बाद पालू मुखिया के घर पर जाकर जानकारी ली वहां पर तोड़फोड़ किया गया है उसके बाद ग्रामीणों द्वारा अपराधी रियाज अंसारी के घर को घेर लिया गया था पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कायम किया गया है उन्होंने बताया कि जांच कर रहा हूं जो भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वहीं पुलिस प्रशासन अभी भी अपराधी रियाज अंसारी के घर में मुस्तैद है।
Report By Mahesh Prasad (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link --
0 टिप्पणियाँ