JHARKHAND#भारत में पहली बार सार्थक द्वारा Miss & Mr India Independent 2021 प्रतियोगिता का आयोजन।
भारत में पहली बार एक अनोखा पहल " सार्थक" जिसके नाम से ही एक अनोखी रौशनी निकलती प्रतीत होती है ।
जो हमारे देश के दिब्यांग प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया जायेगा, जिसमे उनके अंदर छिपी टैलेंट को निखारा जायेगा साथ ही साथ उनके भविष्य के लिए एक अनोखा प्लेटफार्म दिया जायेगा ।
बहुत जल्द "सार्थक" टीम पूरी दुनिया में रह रहे दिब्यांगो के लिए उनके अंदर छिपे टैलेंट को उनसे रूबरू करबाएंगी ।
आज दिनांक 01/11/2021 दिन सोमवार को ली लेक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम सार्थक ने दिब्यांगो के भविष्य के लिए उनके सपनों के लिए एक उम्मीद की किरण जगाई है । जिसका नाम मिस्टर & मिस इंडिया इंडिपेंडेंट 2021 रखा गया जिसमे उनके अंदर टेलेंट जैसे सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग जैसे कई आर्ट को पूरी दुनिया के सामने लाएगी टीम सार्थक ।
इस कार्यक्रम में :-
सार्थक प्रोजेक्ट के स्टेट हेड श्रेया तिवारी जी के साथ साथ कोर टीम में पीयूष कुमार, मधुलिका पाठक, डॉक्टर पूजा सिन्हा, मधु सिन्हा आदि गणमानय लोग उपस्थित थे ।
झारखंड रत्न अर्चना जी, भूपेन्द्र सिंह , एंजल लकरा, चंद्रकांत रायपत, राजीव जी, मुकेश कंचन, अजीत कुमार, सरिता तालान, नीता खालको, देवदास विश्वकर्मा, जाहिद , मुस्कान कुमारी, डॉक्टर संगीता झा, डॉक्टर ममता झा, अरविंद लाल, संत माइकल टीम ( बहु बाजार ) सिमी गोस्वामी, साथ में हमारे डॉक्टर जमील अख्तर जी जो अमेरिका से ऑनलाइन थे और सतीश चंद्रा जी जो एक्स कमिस्नेर है । उन्होंने हमारे देश के दिब्यांग के अपने विचार के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ