GORAKHPUR,UP#PWD में भ्रष्टाचार के अभिलेखीय करामात।

GORAKHPUR,UP#PWD में भ्रष्टाचार के अभिलेखीय करामात। 



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

लोक निर्माण विभाग गोरखपुर परिक्षेत्र व परिक्षेत्र के खंडीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार के अजीबो गरीब दास्तान हैं। अगर  हम टीआई, पीआई मद में  कूट रचित करामात से सरकारी धनराशि के बंदरबांट की बातें करें तो स्तब्ध रह जाएंगे। क्योंकि टीआई, पीआई मद में करोड़ों रुपए की धनराशि का भुगतान उन बिल बाउचरों के माध्यम से किया जाता है जिसका धरातल पर कोई स्वरूप वाह अस्तित्व  ही नहीं होता और ना ही उन फर्मों का जीएसटी होता है और ना ही आयकर का कोई विवरण होता है। 

उक्त बातें तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग गोरखपुर पर 5 अक्टूबर 2021 से चल रहे क्रमिक धरने के 28 में दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उक्त कूट रचित भुगतान पर आपत्ति कौन करें और सत्यापन कौन करें। जब पीडब्ल्यूडी का पूरा कुनबा उस भ्रष्टाचार रूपी नशे में मदमस्त हैं। अब सवाल ये उठता है कि जब प्रधान लेखाकार द्वारा एक ऑडिटर खंडीय कार्यालयों में बैठाए जाते हैं तो इतने बड़े कूट रचित भ्रष्टाचार पर वह खामोश क्यों रहते हैं और उनकी खामोशी पर प्रधान लेखाकार अपनी चिर निद्रा से क्यों नहीं जागते। प्रधान लेखाकार द्वारा स्थापित ऑडिटर द्वारा प्रतिमाह लेखा बंदी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाता है। उक्त के क्रम में प्रधान लेखाकार के वार्षिक लेखा परीक्षक द्वारा अपने वार्षिक लेखा परीक्षा में वित्तीय अनियमितता व अन्य मदों में लगभग करोड़ों, अरबों रुपए के घोटालों की पुष्टि करता है जिसे जो मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित की जाती है वह निष्क्रिय और निष्प्रभावी क्यों रहती है। यह सभी यक्ष प्रश्न बने हुए हैं। शायद यही कारण है कि लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव व प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) के संरक्षण व मिलीभगत से उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र के समस्त खंड कार्यालयों में लगभग अरबों रुपए की प्रति वर्ष बंदरबांट करते हुए सरकारी राजस्व की गंभीर क्षति को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके संदर्भ में संगठन द्वारा 37 बिंदुओं का प्रेषित ज्ञापन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की उपेक्षा का शिकार है और संगठन क्रमिक धरना करने को विवश है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंहठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ