GORAKHPUR,UP# अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मलिन बस्ती के बच्चो को लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, राइटिंग किट, बिस्कुट एवं चॉकलेट का किया वितरण।

GORAKHPUR,UP# अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मलिन बस्ती के बच्चो को लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, राइटिंग किट, बिस्कुट एवं चॉकलेट का किया वितरण।



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी गोरखपुर जिला यूथ विंग के तत्वधान में मलिन बस्ती मोहद्दीपुर के बच्चो को धनतेरस के अवसर पर लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, राइटिंग किट, बिस्कुट एवम, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी बाबू खान ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैं ऐसे बच्चो की मदद एक सराहनीय कार्य हैं। संस्था भलि भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है इसके लिए संस्था के पधाधिकारी एवम सदस्य बधाई के पात्र है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय क्रांति संघ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि संस्था जरूरत मंडो एवम असहयो के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं। संस्था के स्वाम सेवको द्वारा ब्लड डोनेशन, बच्चो की शिक्षा मे सहायता, युवतियों एवम महिलाओं को रोजगार परक परीक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य करती हैं यह तारीफ के काबिल काम है विशेष अतिथि मानवाधिकार संगठन की रिया सिंह ने कहा कि मानवता एवम प्रेम ही संसार का सबसे बड़ा धर्म है इसके बिना एक खुशहाल समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। समाज के लोगो को चाहिए कि संस्था द्वारा किए जा रहे इन कार्यों में अपना सहयोग अवश्य करें।


संस्था के संस्थापक सचिव अफरोज अहमद ने कहा कि इस बस्ती के बच्चे स्कूली शिक्षा प्राप्त कर एक दिन परिवार का नाम रोशन करेंगे और देश की प्रगति एवम उन्नति में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम समाजसेवी संजय विश्वकर्मा, सूरज सिंह, एवम इमरान सिद्दीकी के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ विंग के अध्यक्ष आमिर हुसैन महसचिव परवेज अहमद मीडिया प्रभारी शिव जतन एवम अन्न पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया कार्यक्रम में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर प्रदेश सचिव अमित जयसवाल यूथ विंग गोरखपुर शहर के उपाध्यक्ष सरफराज आलम महिला विंग की प्रतिभा पाण्डेय एजुकेशनल विंग के गोविंद मिश्रा समाज सेवी मुकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ