RANCHI#*अम्न यूथ सोसाइटी ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप*

 RANCHI#*अम्न यूथ सोसाइटी ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप*


रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जेएमसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष सह अमन यूथ सोसायटी के संरक्षक सह पूर्व पार्षद 25 समाजसेवी मो असलम के द्वारा अमन यूथ सोसायटी के हॉल में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन क्या गया। जिसमें हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग और महिलाओं सहित 100 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगाई। 


मो असलम ने कहा कि अमन यूथ सोसायटी के कई ओहदेदारों, सदस्य चाहते थे कि सोसायटी के अंदर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हो ताकि हिंदपीढ़ी के लोगो को बाहर न जाने पडे। मो असलम ने कहा कि अमन यूथ सोसायटी हिंदपीढ़ी क्षेत्र के निवासियों के हितों के लिए काम करती रहती है। इससे पूर्व स्वास्थ्य जांच कैम्प, आंख जांच कैम्प आदि लगाया जा चुका है। कैंप को कामयाब बनाने वालों में मोहम्मद अफरोज, नदीम इकबाल, मोहम्मद मुन्ना, अब्दुल बारीक,अफजल हुसैन,अफरोज खान,विलियम टोप्पो, डॉक्टर तारीक, मोहम्मद आरजू, का अहम योगदान रहा।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ