JHARKHAND# पेट्रोल,डीजल की कीमत पर लगी आग, विशु विशाल ने मोदी सरकार पर कसा तंज
राँची: देश भर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है। वहीं झारखंड की राजधानी समेत राज्य भर में भी पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपए होगई जिसके बाद राजनीति गलियारों में विरोध देखने को मिल रहा है। युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह ओड़िशा प्रभारी विशु विशाल यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को पर केंद्र सरकार को बहुत बहुत बधाई। मोदी सरकार का ये का विशेष पैकेज है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है, लेकिन भारत में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। क्या भारत सरकार जनता के साथ गलत नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि का युवा आरजेडी कड़ा विरोध करता है। हम गरीबों, किसानों, मजदूरों की बातें करते हैं, वहीं केन्द्र की सरकार पूंजीपतियों की बात कर रही है। इसलिए हम इसका सांकेतिक रूप से विरोध करते हैं। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी देश की जनता ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ