RANCHI#*राज्य निर्माण के बाद झारखंड प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक भाजपा शासन में रही है और राज्य को गलत दिशा में ले जाने में इस पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ा है!* -- RJD

RANCHI#*राज्य निर्माण के बाद झारखंड प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक भाजपा शासन में रही है और राज्य को गलत दिशा में ले जाने में इस पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ा है!*

*उक्त बातें झारखंड प्रदेश राजद के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से भाजपा के लोगों में अपने शीर्ष नेतृत्व की तरह अनाप शनाप बयान देने की होड़ मची है उससे एक ही बात स्पष्ट है कि भाजपा के पास कोई भी मुद्दा नहीं है और ना ही ये लोग राज्य का भला चाहते हैं, जो पिछले सत्र के दौरान दिखा कि पुरे सत्र को बाधित करने का काम इन लोगों ने किया! ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान कि सरकार की उपलब्धि कुछ नहीं है वो हास्यास्पद है जबकि सरकार बनने के बाद कोरोना संक्रमण से जब पुरा देश जूझ रहा था वैसे समय में राज्य की हेमंत सरकार ने बहुत ही बेहतरीन काम करके रिकॉर्ड बनाया जो विशेष उपलब्धि है जो समय की मांग थी!*

*भाजपा शासन में हेमंत सरकार को राज्य का खजाना खाली मिला और वैसी परिस्थिति के बाद भी सरकार बेहतरीन तरीके से वन बाई वन राज्य को पटरी पर लेने का काम कर रही है सिलसिलेवार तरीके से रोजगार की प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है!*

*भाजपा के शासन में राज्य के रसातल में चले जाने का खामियाजा राज्य की जनता झेल रही है और सिर्फ जनता को गुमराह करने के अलावा कोई भी काम की बात करने की उम्मीद करना इनलोगों से बेमानी है! सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है जिसका परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेगा! भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश की पीड़ा समझ में आ रही है, विपक्ष में होने के कारण बेरोजगारी से गुजर रहे हैं इसलिए ऐसा बचकाना बयान दे रहे हैं लेकिन हल्की बातों से बचना चाहिए!*


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ