Public 24 बैनर तले बनी " छठी माई" एल्बम की गाने की रिकार्डिंग हुई सम्पन्न।

 Public 24 बैनर तले बनी " छठी माई" एल्बम की गाने की रिकार्डिंग हुई सम्पन्न।


Public 24 बैनर तले छठ महापर्व को देखते हुए "छठी माई" एलबम बनाया जा रहा है, जिसके गाने की रिकार्डिंग आज  सम्पन्न हुई।यह गाना छठ माई के महिमा का गुणगान एक नए अंदाज में करते हुए दिखाई पड़ता है। इस गाने को नए अंदाज में गाया गया है जिससे सभी वर्गों को सुनने में अच्छा लगे और वो आसानी से से गुनगुना सके। ये एल्बम 2-3 दिन मे आपके सामने प्रस्तुत होगा।

इस गाने के गीतकार श्री एमके दिलीप, तथा स्वर से सजाया है श्रीमती इंदू पराशर व श्री देवानंद सिन्हा और संगीत से सजाया है श्री माही राज ने।



निर्माता मधु सिन्हा ने दर्शकों से अपील की "छठी माई" एल्बम को अपना भरपूर प्यार दे।

तथा इसके साथ ही एक नई लघु फिल्म "तेरे बिन" की भी शुरुआत की गई। यह लघु फिल्म पति- पत्नी के प्रेम कहानी पर आधारित है।


                  "छठी माई"

Producer - Madhu Sinha

Director - Devanand Sinha

Lyrics - MK Dilip

Singers - Indu Parashar & Devanand Sinha

Music Director - Mahi Raj

Technical Director - Daya Shankar Jha



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ