RANCHI# 30 अक्टूबर 2021: आजादी के 75वीं वर्षगांठ (हीरक जयंती) के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रातः 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक रक्तदान शिविर एवं अपराह्न 02 बजे संगोष्ठी का आयोजन कांग्रेस भवन, रांची में किया गया है।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी मौजूद रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी प्रातः 9ः30 बजे कांग्रेस भवन, रांची में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने के उपरांत 9ः45 बजे रामगढ जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां रामगढ़ विधायक ममता देवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पूर्वाह्न 11ः30 बजे इन्दिरा चौक, अरगड्डा में जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद पुनः अपराह्न 3ः00 बजे कांग्रेस भवन, रांची में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे।
श्री सिन्हा ने सभी कांग्रेसजनों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं से रक्तदान के लिए आगे आने एवं दूसरों को भी प्रोत्साहित करने की अपील की है। साथ ही साथ कांग्रेस भवन, रांची में आयोजित संगोष्ठी में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ