RANCHI#मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट और विल्स क्लब कांके के संयुक्त प्रयास से खेल को बढ़ावा देने को लेकर शुरू किया गया M.P.L.( एमटीएसएक्ट प्रीमियर लीग) जो कि आर. वी. सी. ग्राउंड, कांके में आयोजित किया गया उसका समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया।

RANCHI#मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट और विल्स क्लब कांके के संयुक्त प्रयास से खेल को बढ़ावा देने को लेकर शुरू किया गया M.P.L.( एमटीएसएक्ट प्रीमियर लीग) जो कि आर. वी. सी. ग्राउंड, कांके में आयोजित किया गया उसका समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत एन. के.प्रसाद और मुहम्मद जिब्राईल अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस कार्यक्रम में अनेक छेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। सीरीज के फाइनल मैच से पहले एक वेलफेयर मैच Mtsect पावर हिटर्स और Mtsect बीस्ट 11 के बीच खेला गया जिसमें बीस्ट 11 विजई रहे और फाइनल विल्स 11 कांके और यूनिक स्टार के बीच खेला गया जिसमें विल्स 11 ने यूनिक स्टार को 73 रन से हरा कर एम. पी. एल. की विजेता टीम रही। विल्स 11 पहले बैटिंग कर 10 ओवर्स में 117 रन बनाए और जवाब में यूनिक स्टार मात्र 46 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच सूरज , मैन ऑफ द सीरीज मुहम्मद ज़ाकिर, बेस्ट बॉलर काशिफ, बेस्ट बैट्समैन सूरज, पूरे टूर्नामेंट के कैप्टन कुल का अवॉर्ड अमरदीप सिन्हा को दिया गया। कार्यक्रम का समापन विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर किया गया। साथ ही साथ सभी टीम के कैप्टन को मेमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। विल्स क्लब के प्रेसिडेंट वसीम अंसारी ने बताया कि विल्स क्लब हमेशा इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती रहती है जिससे की नए नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके। डब्ल्यू. पी. एल. की तरह ही एम. पी. एल. भी मैच करा कर खेल को और बढ़ावा देगी। MTSECT ट्रस्ट की संस्थापिका निकिता प्रसाद ने बताया कि हमारा प्रयास है की हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बाहरी खेल के प्रति जागरूक कर सकें इसी लिए हमने एम. पी. एल. की शुरुआत की और हमारा प्रयास रहेगा की न सिर्फ क्रिकेट बल्कि हम सभि खेलों  का आयोजन इसी प्रकार से करें ताकि हमारे बच्चे शरीर से स्वस्थ बन सकें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। सीरीज को सफल बनाने में इमरान अंसारी, अमरदीप सिन्हा, दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, रेहान, नेशार अहमद, दानिश, आजाद, जी.सी.वर्मा और अन्य का अहम योगदान रहा।




By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ