राज्य की खुशहाली ही सर्वोपरि है : हेमन्त सोरेन
आज राज्य के युवा मुख्यमंत्री आदरनीय श्री हेमन्त सोरेन ने डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार में चादरपोसी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में काफी तबाही मची है। उर्स के मौके पर यहाँ आना मेरे लिए राज्य की खुशहाली सर्वोपरि है। यही दुआ करने आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं।
मौके पर केन्द्रीय प्रवक्ता सह माननीय मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद पिन्टु, जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम, केन्द्रीय सदस्य श्री समनुर मंसुरी, कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, पूर्व केन्द्रीय सदस्य रौशन सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, संयुक्त सचिव श्री आदिल इमाम, मीडिया प्रभारी वसीम राबिया खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिलाध्यक्ष आफताब आलम, उपाध्यक्ष श्री परवेज आलम गुड्डू, नसीम गददी पप्पु, संजय राय, कैथरीना तिर्की, छात्र नेता असद टिंकू, मो अतिकुर रहमान, अदिव असरफी, फैजान, मो साजिद, मो इमाम, इमरान रजा, अरीज खान आदि शामिल थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ