RAMGARH#ऊर्जा सचिव का सीसीएल के बरका सयाल क्षेत्र का दौरा ।


RAMGARH#ऊर्जा सचिव का सीसीएल के बरका सयाल क्षेत्र का दौरा ।


वर्तमान समय में देश में  बिजली की उत्पादन में रुकावट ना आए  , निर्वाध रूप से पावर प्लांट को कोयले की अपूर्ति होती रहे , इसको लेकर ऊर्जा सचिव आलोक कुमार का  सीसीएल बरका सयाल  क्षेत्र दौरा हुआ। बरका सयाल के  साइडिंग का निरीक्षण किए ।सचिव ने कहा कि पावर प्लांट को कोयले की आपूर्ति कैसे बढ़ाया जाए।  बिजली की स्थिति को देखते हुए उसमें सुधार लाने की जरूरत है । इस मौके पर  सचिव  रेलवे साइडिंग में कोयले की डिस्पैचिंग को जांच किए ।

 इस दौरान उन्होने कोयला स्टॉक, कोलियरियों मेे कोयला का उत्पादन आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। साथ ही सीसीएल के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए उन्होने कोयला लोडिंग प्वाईट देखा। साथ ही देश में बिजली संकट को दूर करने के लिए कोयला उत्पादन को बढाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोयले के रख-रखाव आदि को ले आगे भी निरीक्षण किया जाएगा।


निरीक्षण के मौके पर सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, बरका सयाल महाप्रबंधक एके सिंह, पूर्व सेल्स ऑफिसर वेद प्रकाश, सीनियर डीसीएम एके पांडेय, एडीआरएम एससी चैधरी, टीआई किशोर कुमार, सीटीआई अमरजीत तिर्की, स्टेशन मास्टर डीके बक्शी, नेपाल यादव, गजानंद प्रसाद,  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Report By Mahesh Prasad ( Ramgarh, Jharkhand )


By Madhu Sinha


Related Link :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ