RAMGARH#रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना अंतर्गत सेंट्रल सौदा में कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की रॉड से मारकर हत्या और पत्नी को घायल किया, रिम्स रेफर।


RAMGARH#रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना अंतर्गत सेंट्रल सौदा में कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की रॉड से मारकर हत्या और पत्नी को घायल किया, रिम्स रेफर।


रामगढ़ । दुर्गा पूजा विजय दशमी के दिन रात्रि में लोहे की रॉड से मार कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कर दी गई। अपराधी खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और लोहे के रड से सर में मारी , पति की घटनास्थल पर ही मौत, पत्नी घायल । अपराधी खिड़की से घुसे थे घर में, घटना को अंजाम देने के लिए।

 भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा स्टाफ क्वार्टर मे अज्ञात अपराधियों द्वारा कमलेश नारायण शर्मा और उनकी पत्नी को लोहे के रड से वार किया। वहीं घटना स्थल पर ही कमलेश नारायण शर्मा की मृत्यु हो गई वहीं पत्नी को गंभीर अवस्था मे भुरकुंडा सी सी एल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चंचला देवी को रिम्स रेफर किया।

कमलेश नारायण शर्मा सहारा इंडिया कंपनी भुरकुंडा ब्रांच सेक्टर मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत थे। इस घटना पर रामगढ़ रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जल्द ही अपराधी की शिनाख्त कर हवालात में पहुंचा दिया जाएगा। बताते चलें कि कोयलांचल क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटना गोलीबारी होती रहती है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर कुछ वर्ष पूर्व भी एक मैनेजर की हत्या कर दी गई थी।


Report By Mahesh Prasad (Ramgarh, Jharkhand)


By Madhu Sinha

Related Link :--




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ