DHANBAD#लोयाबाद - आंगनबाड़ी सेविका की बेटी ने रची इतिहास।

 DHANBAD#लोयाबाद - आंगनबाड़ी सेविका की बेटी ने रची इतिहास।


लोयाबाद एकड़ा निवासी ऋषिका कुमारी ने JEE एडवांस की परीक्षा में सफलता का परचम लहराई है आपको बताते चलें ऋषिका के पिता बैंक आफ इंडिया में एक दैनिक मजदूरी का काम करते हैं तथा मां आंगनबाड़ी सेविका है ऋषिका ने पहले प्रयास में जेईई एडवांस की परीक्षा में एससी केटेगरी में 493 रैंक को प्राप्त किया है । 


ऋषिका ने अपनी दशवी की पढ़ाई सरकारी स्कूल से प्राप्त कर 91% अंक को प्राप्त की थी । ऋषिका ने 12 वी डीएवी मुनीडीह से की जिसमे इन्हें 86% अंक प्राप्त हुआ था । वही ऋषिका के इस सफलता से क्षेत्र में काफी खुशी का माहोल बना हुआ है । धनबाद के मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ऋषिका के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया । ऋषिका बताती है बिना ट्यूशन के भी जेईई एडवांस एग्जाम को निकाला जा सकता है बस कुछ करने की हिम्मत एवं जूनून होना चाहिए ।


Report By Mukesh Chaudhary & Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ