DHANBAD#तेतुलमुड़ी बस्ती को सुरक्षित स्थान पर बसाने व नियोजन को लेकर हिलटॉप आउट सोर्सिंग कंपनी का किया चक्का जाम*

DHANBAD#तेतुलमुड़ी बस्ती को सुरक्षित स्थान पर बसाने व नियोजन  को लेकर हिलटॉप आउट सोर्सिंग कंपनी का किया चक्का जाम* 


सिजुआ। संयुक्त ग्रामीण मोर्चा गुरुवार को हिल टॉप राइज नामक आउट सोर्सिंग कंपनी के हठ धर्मिता के खिलाफ चक्का जाम  किया,जोगता थाना क्षेत्र के  तेतुलमुड़ी बस्ती के प्रभावित ग्रामीणों ने  हिल टॉप कंपनी के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। जलालुद्दीन अंसारी  ने कहा कि तेतुलमुड़ी के लोगो को अविलंब सुरक्षित स्थान पर बसाने का कार्य करने में लापरवाही व नियोजन मुआवजा को लेकर प्रबंधन जान बूझकर अनदेखी कर रही है। बाहरी मजदूरों को नियोजन देकर यहां के ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार को रोजगार हीन बनाया जा रहा है जो कदापि बर्दाश्त नहीं होगा, वक्ताओ ने कहा कि हमारी मांग पर प्रबंधन को अनदेखी महंगी पड़ सकती है। उन्होंने ने कहा कि श्रमिको द्वारा चिन्हित स्थान पर नही बसाया गया तो बाध्य होकर चक्का जाम आंदोलन का अख्तियार किया गया है ग्रामीणों ने कहा कि 24  सितम्बर को  धरना देते हुए 7 दिन का समय दिया गया था,लेकिन कम्पनी  वार्ता  करना उचित नहीं समझा  था, चक्काजाम आंदोलन में मौजूद   शंभू नाथ महतो, अनिल महतो ,राजेश महतो ,चंदन सिंह ,राजेश सिंह ,अनूप महतो ,दीपक महतो, मनोज कुमार, अजीज अंसारी ,सुमित पासवान सहित अन्य मौजूद थे।


वहीं कंपनी के प्रबंधक हरिहर चौहान ने कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों को नौकरी दे चुकी है सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवकों को कंपनी में नौकरी दी गई है लेकिन अलग-अलग गुट बनाकर के बेवजह कंपनी को परेशान किया जाता हैै


Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)


By Madhu Sinha


Related Link :--



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ