DHANBAD# स्थानीय बेरोजगार युवकों एंव रैयतीयों को नियोजन एंव उचित मुआवजा देने के संबंध में ।

DHANBAD# स्थानीय बेरोजगार युवकों एंव रैयतीयों को नियोजन एंव उचित मुआवजा देने के संबंध में  ।


 धनबाद । रत्नेश कुमार ने कहा कि मोदिडिह कोलियरि के अंतर्गत नई आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टॉप हाई राईज प्रा0 ली0 मै स्थानिय बेरोजगार युवकों एंव रैतीयो को मुआवजा सहित नियोजन दिया जाए अन्यथा नियोजना नही दिया गया तो हिल टॉप हाई राईज प्रा0 ली0 का चक्का जाम किया जाएगा और कम्पनी को नही चलने दिया जाएगा इस बार आर पार की होगी लडाई जब तक बेरोजगार को रोजगार नही दिया जाएगा तब तक होगा आंदोलन  ।


उन्होंने कहा कि अगर कम्पनी हमारे पत्र पर विचार नही करती है तो कंपनी की मनमानी नही चलेगी कम्पनी को बेरोजगार युवकों नियोजन सहित रैतीयो को मुआवजा देना ही होगा नही तो कमपनी नही चलने दिया जाएगा । 

उन्होंने कहा कि कम्पनी 10 दिन के अंदर विचार नही करेंगी तो संध बाध्य होकर कम्पनी का चक्का जाम किया जाएगा और जोर दार आंदोलन किया जाएगा जिसका सारा जिम्मेवारी हिल टॉप हाई राईज प्रा0 ली0 कम्पनी और प्रबंधक की होगी, और कम्पनी का चक्का जाम का झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री माननीय के एन त्रिपाठी की नेवत्रित्र मे किया जाएगा ।




Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ