BOKARO#विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का हुआ समापन!

 BOKARO#विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का हुआ समापन!

बोकारो जिले के दुगदा स्थित पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण  में विश्व हिंदू परिषद धनबाद विभाग के द्वारा चल रही तीन दिवसीय!अभ्यास वर्ग का हुआ समापन!  अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हूऐ क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होना अति आवश्यक है!भारत भूमि हिंदुओं की आस्था की भूमि है! हमारे पूर्वज ऋषि मुनियों की भूमि है!यह तर्पण और समर्पण की भूमि है!जब तथा कथित धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ है तो इस भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र अविलंब घोषित करें! आज यहां हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र पर विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज को जन जागरण करेगा! साथ ही कहा कि भारत में धर्मांतरण हिंदू समाज को कदापि बर्दाश्त नहीं होगा! 


विदेशी पूंजीपति हिंदू समाज को मिटाने को लिए कुचक्र चला रही हैं! यह भी कहा कि हिंदू समाज की अस्मिता एवं अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए हिंदू समाज के युवाओं को आगे आना होगा तभी भारतवर्ष हिंदू राष्ट्र बन सकता है! मौके पर प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, मनोज पोद्दार, गणेश तिवारी, भीम कुमार, दिलीप कर्मकार, शंकर कुमार मेहरा, रणविजय तिवारी, रोहित कुमार वर्णवाल, संजय अग्रवाल, अशोक राणा, अनिल कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे!



Report By Rakesh Kumar Singh (Bokaro, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ