RANCHI#*टीम प्रन्यास एवं आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन*
रांची, मंगलवार 5 अक्टूबर। रक्तदान के लिए विख्यात संस्था *प्रन्यास हेल्थकेयर सोसाइटी* एवं *झारखंड सहायक पुलिसकर्मियों* के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 5 अक्टूबर को स्थानीय *मोराबादी मैदान* में एक *विशाल रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया था। सहयोगी के रूप में *रिम्स* और *सदर अस्पताल* की टीम उपस्थित थी।
यह शिविर प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चला और कुल *253 इकाई रक्त का संग्रह* हुआ।
इस अवसर पर *टीम प्रन्यास* के अध्यक्ष *डॉ. चंद्रभूषण* ने सहायक पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने रांची की जनता के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में इस शिविर को बड़ी सफलता दी है।
सचिव *सुजीत तिवारी* ने पूरी टीम प्रन्यास एवं अस्पताल कर्मियों का सहयोग और व्यवस्था हेतु आभार व्यक्त किया। टीम प्रन्यास के उपाध्यक्ष *अभिषेक कुमार*, *संतोष सोनी* एवं *डॉ. पूजा*, जी सी वर्मा, रीआ पोद्दार, अमन टेंट हाउस एवं तमाम सहायक पुलिस ने इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह जानकारी टीम प्रन्यास के मीडिया प्रभारी *गिरिजा शंकर पेड़ीवाल* ने दी।
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ