Vedanta ESL Steel Limited ने कर्मियों की मौत पर स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन किया।

 Vedanta ESL Steel Limited ने कर्मियों की मौत पर स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन किया।


ईएसएल जनसंचार प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने कहा कि ईएसएल परिसर में दिवंगत हुए थाईसेनकृप एलीवेटर कंपनी के तीन कर्मियों की दुर्घत्नास्पद मृत्यु से हमारा पूरा प्रबंधन काफी हतप्रभ है| इस दुर्घटना से जुड़े सभी तथ्यों की पूर्ण एवं निष्पक्ष जांच के लिए एक स्वतन्त्र जांच कमिटी का गठन किया गया है| इसके अलावा हम प्रशासनिक जांच में भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं | मृतकों के परिवारजनों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है| 

हम आपको आश्वस्त करते हैं की हम आपको समय समय पर निष्पक्ष जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे| हमारा आपसे विनम्र निवेदन है की हमेशा की तरह हमारा सहयोग करें|


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ