Ranchi#एक्सपो उत्सव विस्टा -2021 का पोस्टर रिलीज किया गया।

 Ranchi#एक्सपो उत्सव विस्टा -2021 का पोस्टर रिलीज किया गया।


जेसीआई रांची का उपभोक्ता मेगा ट्रेड फेयर "एक्सपोर्ट उत्सव 2021" "6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर" अपने नए प्रारूप डिजिटल बस में आयोजित किया जा रहा है।

झारखंड वासी हर 3 घंटे में लकी ड्रा में भाग लेकर आकर्षक उपहार जीत सकते हैं, साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन में भाग लेने पर डिस्काउंट वाउचर्स ले जा सकते हैं, जिसका उपयोग प्रतिष्ठित ब्रांड्स, इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम, कपड़ों के शोरूम और अन्य जगह किया जा सकता है। ट्रेड फेयर के अंतर्गत झारखंड वासी बस के माध्यम से अनेक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का चयन कर सकते हैं।


दिनांक 28 सितंबर मंगलवार को जेसीआई रांची के कार्यालय में एक पोस्टर रिलीज सम्मेलन रखा गया। एक्सपो उत्सव विस्टा 2021 के संयोजक श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि शॉपिंग का मजा उठाने के लिए आपको हमारे वेबसाइट www.expoutsav.com को खोलना है और आप अपने मनपसंद स्टॉल्स और प्रोडक्ट स्कोर घर बैठे ही खरीद सकते हैं।

सह संयोजक श्री राहुल टिबरेवाल ने बताया कि मेला में 125 से भी अधिक स्टाल्स लगेंगे, एक्सपो में इंडिया की नामी चार पहिए की कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के ब्रांड्स, कपड़े की लेटेस्ट डिजाइन का लुफ्त उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी तरह के सामानों में छूट दिया जाएगा । यह झारखंड का पहला वर्चुअल ट्रेड फेयर आयोजन है।

इस पोस्टर रिलीज का कुशल संचालन जेसी अभिषेक जैन और जैसी राहुल टिबरेवाल ने किया।


By Madhu Sinha


Related Link :--




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ