RANCHI#रांची पुलिस त्वरित कार्रवाई कर हत्यारे को धर दबोचा ।
आज दिनांक 29/09/2021 को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को सूचना प्राप्त हुई कि नरकोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंंदरो करबला के पास एक शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बेड़ों के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। अज्ञात शव की पहचान बुधवा लोहरा उम्र करीब 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय सोमरा लोहरा , ग्राम - चिगरी, थाना नरकोपी, जिला रांची के रूप में उनकी पत्नी अंजन देवी के द्वारा की गई। मृतक की पत्नी अंजन देवी के बयान के आधार पर नरकोपी थाना कांड संख्या - 28/21, दिनांक 29/09/2021, धारा -- 302/201 भा० द० वि० दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सी०डी०आर० के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए हत्या करने वाले अपराध कर्मी रबुल अंसारी, पिता समीर अंसारी, सा० गुड़गुड़जारी, थाना मांडर, जिला रांची को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान से इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराध कर्मी के निशानदेही के आधार पर घटना कारित करने में प्रयुक्त बांस का लाठी, घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं घटना के समय पहना हुआ खून लगा टी-शर्ट को बरामद कर लिया गया है। कांड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Report By Vijay Kumar (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ