JHARKHAND#CM हेमन्त सोरेन ने ईटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब-स्टेशन चतरा(ईटखोरी) एवं 220 के.वी. द्विवपथ लातेहार-चतरा संचरण लाईन का उद्घाटन किया।

 JHARKHAND#CM हेमन्त सोरेन ने ईटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब-स्टेशन चतरा(ईटखोरी) एवं 220 के.वी. द्विवपथ लातेहार-चतरा संचरण लाईन का उद्घाटन किया। 


220/132/33 के0वी0 (2X150MVA + 2X50MVA) ग्रिड सब-स्टेशन, चतरा ( ईटखोरी) एवं 220 KV द्विपथ लातेहार-चतरा (ईटखोरी) संचरण लाईन के उद्घाटन से अब चतरा, हजारीबाग और कोडरमा जिले में  निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। चतरा के ईटखोरी, गिद्धौर, मयुरहण्ड, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, कुन्दा, प्रतापपुर, डाढ़ा, बरही, सिमरिया इत्यादि प्रखण्ड को लाभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने चतरा में ₹91 करोड़ की 18 योजनाओं का शुभारंभ किया, तथा करीब ₹375 करोड़ की 82 योजनाओं का शिलान्यास किया और लाभुकों के बीच ₹25.44 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया।


अब चतरा, हजारीबाग और कोडरमा जिले में  निर्बाध बिजली की होगी आपूर्ति।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ