Ranchi # संत जेवीयर कॉलेज की छात्रा बिनीता कुमारी ने राँची में स्थित 15 माले की अपार्टमेंट कूदकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

 Ranchi # संत जेवीयर कॉलेज की छात्रा बिनीता कुमारी ने राँची में स्थित 15 माले की अपार्टमेंट कूदकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। 


रांची । लालपुर के S G exotica नामक 15 मंजिला अपार्टमेंट के छत से कूदकर संत जेवियर कॉलेज की एक छात्रा ने आत्महया कर ली मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुँची और मामले की पड़ताल में गई। पुलिस को अपार्टमेंट में जाते हुए युवती की सीसीटीवी फुटेज भी मिली जिसमें ये दिख रहा है कि युवती अकेले ही तेज़ी से अपार्टमेंट में दाखिल होती है जिसके थोड़ी ही देर बाद छत पर पहुंचने के साथ वो छलांग लगा देती है।


पुलिस को युवती के पास से बैग और जेवियर कॉलेज का एक आईकार्ड भी बरामद हुआ जिसमे युवती का नाम बिनीता कुमारी लिखा है। बिनीता न्यू हिल एरिया बरियातु की रहनेवाली है। युवती के बैग में एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे  बिनीता द्वारा ही लिखा गया है कि उसका पढ़ाई मे मन नही लगता और जब भी वो पढ़ने बैठती है तो उसे कोई ये कहता है मर जाओ वही सुसाइड नोट में बार बार ये  जिक्र किया गया है कि उसका कोई भी बॉय फ्रेंड नही। बिनीता ने सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि उसके घरवालों को लगता है कि वो लव अफेयर के चक्कर में है, जबकि उसका ऐसा कुछ भी नही है।पुलिस का मामले पर कहना है की अबतक जो अनुसंधान हुआ है उसके अनुसार ये आत्महत्या का मामला है हालांकि पुलिस फिलहाल सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही हैं।



Report By Vijay Kumar ( Ranchi, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ