IMA भवन के सभागार में रांची, IMA के पदाधिकारियों के द्वारा जनता को हृदय रोग के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें आई एम ए के तरफ से अध्यक्ष डॉक्टर शंभू प्रसाद, सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष डॉक्टर ब्यूटी बनर्जी, संयुक्त सचिव डॉ अजीत कुमार उपस्थित थे।
जिन पांच हृदय रोग विशेषज्ञों ने बहुमूल्य समय दिया
वह निम्नांकित है।
डॉ दीपक गुप्ता, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत, डॉ अनुपम, डॉ पी जी सरकार.
ह्रदय रोग विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से ह्रदय रोग से संबंधित रिस्क फैक्टर्स, हार्ट अटैक को पहचानने के alarming signs , कम उम्र में ह्रदय रोग होने के कारण, पोस्ट कोविड-19 हृदय रोग से संबंधित बीमारियां एवं बचाव और खानपान में बदलाव, जिसके कारण हृदय रोग हो रहे हैं इन सभी बातों पर चर्चा हुई।
वक्ताओं ने ऐसे modifiable risk factors बताएं जीनमें बदलाव लाकर हम ह्रदय रोग से बच सकते हैं वह हैं-
व्यायाम, ब्लड प्रेशर एवं शुगर पर कंट्रोल, खानपान में जंक फूड फूड से बचना दिन भर में नमक की मात्रा 2 से ढाई ग्राम होनी चाहिए यानी कि एक से डेढ़ चम्मच, हरी साग सब्जियों और फल की मात्रा को बढ़ाना चाहिए, तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर शंभू प्रसाद ने किया, धन्यवाद ज्ञापन आई एम ए सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार ने दिया संचालन संयुक्त सचिव डॉ अजीत कुमार ने किया।
By Madhu Sinha
Related Link :--
0 टिप्पणियाँ