दलितों का करेंगे उत्थान, दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कसी कमर : -- पीके पासवान

 दलितों का करेंगे उत्थान, दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कसी कमर : -- पीके पासवान 

 पटना मुख्यालय में अनुश्रवण समिति की बैठक की गई बैठक में मुख्य रूप से दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के डिप्टी चेयरमैन पीके पासवान ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का लक्ष्य हमने लिया है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह चेयरमैन  ने दलितों को उत्थान और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह के योजनाएं धरातल पर ले कर आए हैं. जो वर्चुअल मीटिंग के जरिए 

 दलितों को ट्रेनिंग दिया जाता है कोशिश तो राजगार से जुड़ने की प्रेरणा दी जाती है साथ ही साथ उससे सहायता राशि भी दी जाती है.


श्री पीके पासवान  पटना मुख्यालय पहुंचकर अनुश्रवण समिति की बैठक की बैठक में कई निर्णय लिए. दलित अब स्वरोजगार से जुड़े जाएंगे. उनको आर्थिक सहायता डी आई ए देगी. मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दलितों को 60 से 90 दिन के भीतर आर्थिक मदद मिलने वाली राशि को अविलंब पहुंचाया जाए जिससे दलित परिवार अपना स्वरोजगार चला सके और अपने बच्चों और अपना ठीक ढंग से भरण-पोषण कर सके.

 उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि दलित आगे बढ़े, दलितों में शिक्षा का प्रसार हो, दलित संगठित हो उस सपना को साकार करने के लिए डी आई ए के डिप्टी चेयरमैन पीके पासवान ने कमर कस ली है.


Report By Pramod Paswan ( Local Editor, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ